PMAYG Beneficiary List 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 भारत सरकार द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई एक महत्पूर्ण पहल है जिसका एक मात्र उदेश्य, देश के गरीब और झुगी झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों को खुद का सुरक्षित और पक्का आवास उपलब्ध करवाना है. भारत सरकार ने वित्तीय बजट 2025-26 के अंतर्गत ग्रामीण आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए आवास बनाने का लक्ष्य रखा है.
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी परिवार अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का फॉर्म भर सकते है क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2027 निर्धारित की गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिन परिवारों को आवास आवंटित होता है उन लाभार्थियों के नाम से सरकार pmaymis.gov.in पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 जारी करती है.
अगर अपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है तो ऐसे में आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाईल फ़ोन से PMAYG Beneficiary List 2025 में अपना नाम देख सकते है. हम इस आर्टिकल में आपको PMAY-G Beneficiary सूची, rhreporting पोर्टल पर देखने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताने वाले है.

PMAYG Beneficiary List 2025 क्या है?
अगर आप PMAYG Beneficiary List 2025 के बारे में नही जानते है तो आपको बता दे, जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत आवास के लिए आवेदन करते है, उसमे से जिन परिवारों के नाम से आवास आवंटित होता है उनके नाम की PMAYG Beneficiary List 2025 जारी की जाती है. अगर आपका नाम भी Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2025 में शामिल है. तो आपको भारत सरकार की और से आपके परिवार के लिए पक्का आवास बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशी का भुगतान किया जायेगा.
PMAY Gramin List 2025
अगर आप राज्यवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2025 की जांच करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए किसी भी राज्य के लिंक पर क्लिक करें:
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम कैसे देखें
Step 1: सबसे पहले PMAY-G की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.gov.in/netiayHome/home.aspx पर जाए.
Step 2: वेबसाइट के होम पेज में आपको Awaassoft वाले सेक्शन दिखाई देगा.

Step 3: सेक्सन में दिए गए Report के लिंक पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपके सामने rhreporting Portal - https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज खुलेगा.

Step 5: पेज को नीचे की तरह स्क्रॉल करते हुए आप “H. Social Audit Reports” वाले अनुभाग में “Beneficiary details for verification” पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके सामने MIS Report का पेज खुलेगा, जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा.

Step 7: आपको MIS Report वाले फॉर्म में मांगे गए विवरण को भरना होगा, जैसे:
- अपना राज्य चुनें.
- अपना जिला चुनें.
- अपनी तहसील (ब्लॉक) चुनें.
- अपनी ग्राम पंचायत (गाँव) चुनें.
- वित्तीय वर्ष जैसे - 2025-26 चुनें.
- योजना का नाम - Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin का चयन करें.
Step 8: अब आपको कैप्चा कॉड भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है.
Step 9: अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि खुलेगी, इसमें आप अपना नाम देख सकते है.
अगर आपका नाम आवंटित आवास लिस्ट में नहीं है, तो आप संबंधित पंचायत या ब्लॉक विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
आप AwaasApp मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं, जो Google Play Store पर उपलब्ध है. ऐप के माध्यम से भी आप PMAY-G के लाभार्थी की सूची देख सकते हैं।
FTO Transaction Summary कैसे देखें?
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थी हैं और ट्रांजेक्शन (लेन-देन) से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं –
Step 1: सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा: 👉 https://rhreporting.nic.in/netiay/EFMSReport/FTOTransactionSummary.aspx. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।

Step 2: उसमें आपको "As per Sanctioned Financial Year" वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से आपको “Sanctioned Financial Year” (वित्तीय वर्ष) का चयन करना होगा।
Step 3: फिर आपको "Pradhan Mantri Awaas Yojana" वाले रेडियो बटन को सेलेक्ट करना है। अब आपके सामने सभी राज्यों की एक सूची प्रदर्शित होगी। इसमें से अपने राज्य का चयन करें।

Step 4: राज्य चुनने के बाद आपके जिले की सूची सामने आएगी। उसमें से अपना जिला चुनें।
Step 5: जिले के बाद आपके ब्लॉक या तहसील की सूची आ जाएगी। उसमें से अपने ब्लॉक/तहसील का चयन करें।

Step 6: अब आपके सामने उस क्षेत्र में किए गए लेन-देन की पूरी जानकारी आ जाएगी। जैसे:
- FTO (Fund Transfer Order) का नाम
- लाभार्थियों की संख्या
- वितरित राशि
Step 7: यदि आप इस जानकारी को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए “Download PDF” बटन पर क्लिक करें और फाइल को सेव कर लें।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत ग्रामीण इलाकों में नागरिकों को ₹1,20,000 रुपए और पहाड़ी या दुर्गम क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले गरीबों को घर बनाने के लिए ₹1,30,000 की सहायता मिलती है.
IAY/PMAYG Beneficiary Details / Status कैसे चेक करें
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत अपना लाभार्थी विवरण या स्टेटस देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर मेनू में मौजूद 'Stakeholders' विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर 'IAY/PMAYG Beneficiary' विकल्प पर क्लिक करें.
- अब खुलने वाले पेज में अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) दर्ज करें.
- इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
- आपकी लाभार्थी जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
अगर आपके पास पंजीकरण नंबर नहीं है:
तो घबराएं नहीं, आप 'Advance Search' (उन्नत खोज) विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.इसमें आपको निम्नलिखित विवरण भरने होंगे:
- राज्य (State)
- जिला (District)
- ब्लॉक (Block)
- पंचायत (Panchayat)
- योजना का नाम (Scheme Name)
- वित्तीय वर्ष (Financial Year)
- बीपीएल नंबर (BPL Number)
- लाभार्थी का नाम (Name)
- पिता / पति का नाम (Father/Husband's Name)
- खाता संख्या (Account Number)
- स्वीकृति आदेश संख्या (Sanction Order)
इनमें से उपलब्ध जानकारी भरने के बाद 'Search' बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको संबंधित लाभार्थी की जानकारी दिखाई दे जाएगी.
अब आपको जिस भी योजना की लिस्ट चाहिए आप उस योजना का चयन कर सकते हैं. फिर कैप्चा को हल करके “Submit” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने Rhreporting Nic In की नई लिस्ट खुल जाएगी, आप चाहें तो नीचे स्थित “Download” बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
PMAYG Helpline Number
अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 देखने या अन्य प्रकार की समस्या आ रही है तो आप निचे दिए गए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
| सेवा | हेल्पलाइन नंबर | ईमेल पता |
|---|---|---|
| PMAY-G | टोल फ्री नंबर: 1800-11-6446 | support-pmayg@gov.in |
| PFMS | टोल फ्री नंबर: 1800-11-8111 | helpdesk-pfms@gov.in |
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें?
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.gov.in/ शुरू कर रखी है जिससे आप घर बैठे Pmayg.nic.in पर जाकर के ऑनलाइन अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) में चेक कर सकते है.
Q: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) क्या है?
केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण इलाकों में बसने वाले गरीब और कमजोर वर्ग श्रेणी के परिवारों को सुरक्षित और पक्का आवास उपलब्ध करवने के उदेश्य से वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के लाभार्थियों को आवास के लिए एक लाख बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
Q: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि 2025 में नाम नही आया, तो क्या करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि 2025 में जिन परिवारों का नाम शामिल नही है वो सभी जानकारी के लिए संबंधित पंचायत या ब्लॉक विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
Q: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई सूचि कब आएगी?
सरकार द्वारा अलग अलग राज्य व जिलों में आवंटित होने वाले आवास की सूचि को अलग अलग समय पर योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmayg.gov.in पर जारी करती है इसी लिए आप इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक करते रहें.